दहानू में महायुति के कार्यकर्ता सम्मलेन में उमड़ी भारी भीड़,मोदी के तीसरी बार पीएम बनने तक न सोऊंगा न सोने दूंगा,बोले भाजपा के जिला अध्यक्ष भरत राजपूत

Headlines18

पालघर लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबले में जीत के लिए भाजपा बेहद गम्भीर है। महायुति के उम्मीदवार डॉक्टर हेमंत सावरा की जीत पक्की करने के लिए आज दहानू और पालघर में कार्यकर्ताओं का सम्मलेन आयोजित किया गया। दहानू के कार्यकर्ता सम्मलेन में तो भारी भीड़ उमड़ पड़ी।सम्मेलन में उमड़ी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देख मुख्य अतिथि और पालक मंत्री रविंद्र चव्हाण खासे गदगद दिखे। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटाकर भरत राजपूत ने अपनी भारी राजनैतिक ताकत का एहसास कराया। राजपूत पालघर में कमल का फूल खिलते में कोई कोर कसर नहीं छोड़़ रहे।

भाजपा,शिवसेना,एनसीपी,सहित महायुति के मौजूद कार्यकर्ताओं के हुजूम को सम्बोधित करते हुए रविंद्र चव्हाण ने कहा कि देश के विकास के लिए महायुति के उम्मीदवार हेमंत सावरा को मतदान करें। बता दें कि भाजपा इन दिनों महायुति के उम्मीदवार हेमंत सावरा की जीत तय करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है। पालघर,बोईसर,दहानू,विक्रमगढ़, वसई,नालासोपारा सहित महायुति के 6 कार्यकर्ता सम्मलेन संपन्न हो चुके है।

भारत आज दुनिया की नजरों में सशक्त राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। मोदी के तीसरी बार पीएम बनने तक न सोऊंगा और न नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोने दूंगा।

भरत राजपूत,जिलाध्यक्ष भाजपा पालघर

Share on:

Leave a Comment