पालघर लोकसभा सीट पर जीत के लिए बहुजन विकास आघाडी के उम्मीदवार राजेश पाटील और पार्टी पधाधिकारी और कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रहे है। इसी क्रम में आज उम्मीदवार राजेश रघुनाथ पाटील ने कुडन, पाचमार्ग, दांडी, पोफरण, पास्थल, सालवड में लोगों से मिलकर उनका समर्थन मांगा और दिल्ली पहुंचकर लोगों की समस्याओं को निराकरण भरोसा नागरिकों को दिया।इस दौरान सभापती मनीषा निमकर,पालघर तालुका अध्यक्ष प्रभाकर पाटील, पंचायत समिती सदस्य अनिल रावते, युवती अध्यक्षा धनश्री रेवंडकर, युवा कार्याध्यक्ष रुपेश पाटील, पंचायत समिती सदस्य अनिल काठे, बहुजन विकास आघाडी के भूषण बांदिवडेकर, मोहन म्हात्रे,कुडण ग्रामपंचायत सदस्य निकिता पाटील,शालिनी मेनंद,भागेश घरत, गिरजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि विधायक हितेंद्र ठाकूर, युवा विधायक क्षितिज ठाकूर, बोईसर से विधायक और पालघर से बहुजन विकास आघाड़ी के उम्मीदवार राजेश पाटील द्वारा जोरदार प्रचार अभियान जारी है। स्थानीय मुद्दों को लेकर लोगों का बहुजन विकास आघाड़ी के उम्मीदवार राजेश पाटील को समर्थन भी मिलता दिख रहा है।