बहुजन विकास आघाडी (बविआ) प्रमुख हितेंद्र ठाकुर आज जमकर गरजे उन्होंने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं कोई गाजर-मूली नहीं हूं कि उखाड़ फेंकोगे। मैं शेर हूं और शेर ही रहूंगा। ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री पर वसई के लोगों का अपमान करने का भी आरोप लगाया। बता दें कि मंगलवार को दहानू में महायुति की एक सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने बहुजन विकास आघाडी पर तंज कसते हुए कहा था कि शेर की खाल पहनने से कोई शेर नहीं होता। उन्होंने बविआ को उखाड़ फेंकने और समेट देने की बात कही थी। एक संवादाता सम्मेलन में हितेन्द्र ठाकुर ने पालकमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गली-मोहल्ले की सीटी दिल्ली में भी बजेगी। दरअसल, पालकमंत्री रवींद्र चव्हाण ने मंगलवार को नालासोपारा (पूर्व) में पत्रकारों से बातचीत में बहुजन विकास आघाडी पर तंज कसते हुए कहा था कि सीटी सिर्फ बजाने के लिए है। इसे लोकसभा में नहीं भेजा जा सकता। उन्होंने कहा था कि मतदाताओं को यह समझना चाहिए कि यह चुनाव गली-मोहल्लों में नहीं, बल्कि दिल्ली में है। बता दें कि बहुजन विकास आघाडी पालघर लोकसभा चुनाव सीटी चुनाव चिन्ह पर लड़ रही है। ठाकुर ने विकास कार्यों में रुकावट की वजह बताते हुए आरोप लगाया कि जिले के हर सरकारी विभाग से सौ करोड़ की मांग की गई। उन्होंने कहा कि मनपा, महावितरण, पीडब्ल्यूडी, जिलाधिकारी जिला पंचायत से बीस बीस करोड़ रुपए मांगे गए। ठाकुर के बयान के बाद पालघर की सियासी लड़ाई का पारा और चढ़ गया है।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में पालघर सीट के लिए 20 मई को वोटिंग होनी है। इस सीट पर महायुति से भाजपा के उम्मीदवार हेमंत विष्णु सावरा चुनाव मैदान में हैं। वहीं बहुजन विकास आघाडी (बविआ) ने बोईसर के विधायक राजेश पाटील और महाविकास आघाडी ने शिवसेना (उद्धव) की प्रत्याशी भारती कामड़ी को मैदान में उतारा है।