राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा का परिणाम सोमवार को ऑनलाइन घोषित कर दिया गया।इसमें पालघर जिले का रिजल्ट 96.07 फीसदी रहा है।खास बात यह है कि इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है.जिले में 96.95 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।वहीं,पिछले साल की तुलना में रिजल्ट प्रतिशत में 2.52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, पिछले साल जिले का रिजल्ट 93.55 फीसदी रहा था। पालघर जिले के 61 हजार 134 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी।जिनमें से 58 हजार 735 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए,जिले का परिणाम 96.07 प्रतिशत रहा,परीक्षा देने वाले 32 हजार 173 लडको में से 30 हजार 657 लड़के उत्तीर्ण हुए,जबकि प्रतिशत 95.28 रहा।28 हजार 961 लड़कियों में से 28 हजार 078 लड़कियां पास हुई हैं, उनका प्रतिशत 96.95 है, पिछले साल भी लड़कियों ने ही बाजी मारी थी। इस साल भी लड़कियां ही अव्वल रही हैं। पिछले साल यानी 2023 में जिले का रिजल्ट 93.55 फीसदी था तो इस साल यह रिजल्ट 2.52 फीसदी बढ़ गया है।