पालघर में डूबा पुल, जगह जगह हुआ जल भराव,ट्रेनों की रफ्तार भी हुई धीमी

पालघर में मॉनसून ने बीते दिनों से दस्तक दे दी थी लेकिन इसकी रफ्तार थमने के चलते बहुत ज्यादा बारिश नहीं हुई लेकिन अब मॉनसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है.इस मानसून की पहली तेज बारिश से हालात ये हैं कि पालघर में तेज बारिश के चलते देहर्जे नदी पर बनाया गया पुल पानी में डूब गया. इससे पालघर और मनोर वाड़ा के बीच का संपर्क टूट गया है. पुल टूटने से ट्रेनों की रफ्तार पर भी असर पड़ा है.
उधर बोईसर के पास सरावली मे पालघर बोईसर मार्ग पर जल भराव होने से यातायात बाधित हुआ है.

Share on:

Leave a Comment