Palghar : मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुये पालघर जिले के वसई क्षेत्र में मानसून के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने समुद्र तट, झरनों, बांधों, नदियों तथा झीलों जैसे विभिन्न पिकनिक स्थलों पर निषेधाज्ञा लागू की है। बारिश के मौसम में महाराष्ट्र के पालघर और पड़ोसी जिलों ठाणे, रायगढ़ और मुंबई में समुद्र तट, झरनों, बांधों, नदियों तथा झीलों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है।
वसई जोन-2 की पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चौगुले-श्रृंगी द्वारा मंगलवार को जारी आदेशानुसार, 25 जून से आठ जुलाई तक विभिन्न जलाशयों पर दंड प्रक्रिया संहिता (crpc ) की धारा 144 लागू रहेगी। आदेश में कहा गया है कि मौजूदा मानसून की स्थिति के कारण वित्तीय नुकसान रोकने तथा पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये उपाय आवश्यक हैं। निषेधाज्ञा लागू होने से समुद्र तट, झरनों, बांधों, नदियों तथा झीलों जैसे विभिन्न पिकनिक स्थलों पर पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक रहेगी।
साथ ही जल निकायों के समीप जाने, सेल्फी लेने या रील बनाने और खतरनाक स्थानों पर वाहन खड़े करने जैसी गतिविधियों पर भी प्रतिबंध रहेगा। आदेश के अनुसार ये उपाय निषिद्ध क्षेत्रों के करीब एक किलोमीटर के दायरे में लागू किए जाएंगे।