अहमदाबाद मे श्री नामदेव वाटिका का भव्य उद्घाटन समारोह संपन, दूर दराज से समाजबन्धुओ ने लिया भाग

अहमदाबाद : श्री विठ्ठल भगवान एवं विश्व संत शिरोमणी श्री नामदेवजी महाराज की असीम कृपा से दिनांक 6 व 7 जुलाई को अहमदाबाद (कर्णावती) शहर की पावन धरा पर “श्री नामदेव वाटिका” का भव्य उ‌द्घाटन कार्यक्रम संपन हुआ । डेढ़ बीघा जमीन मे फैली हुई खूबसूरत नामदेव वाटिका समाज को समर्पित की गईं. श्री नामदेव वाटिका उ‌द्घाटन समारोह का कार्यक्रम मे उद्घाटन पूर्व रात्रि को भजन संध्या का आयोजन रखा गया था जिसमे समाज के युवा गायक कलाकार डूंगरमल मकवाना ,रेखा परमार व प्रवीण प्रजापति द्वारा सुंदर भजनो की प्रस्तुति दी गईं, उपस्थित समाज बंधु व भगिनी भजन भक्ति मे इतने लीन हो गए की कब सुबह हुई पता भी नहीं चला. भजन संध्या के साथ साथ वाटिका उद्घाटन कार्यक्रम के लाभार्थीयो का सम्मान किया गया.
दूसरे दिन रविवार सात जुलाई को सुबह छ बजे श्री गणपति स्थापना, तिलक, फुलहार, दीपक,श्री विठ्ठल भगवान प्रतिमा की स्थापना, श्री नामदेवजी महाराज प्रतिमा स्थापना, तिलक, फुलहार अर्पित के दीपक, हवन द्वारा विधिवत पूजा पाठ करने के बाद मुख्य प्रवेश द्वार को तोरण वोदवा, श्रीफल फोड़कर , रिबन काटकर वाटिका के दिवारो पर कुमकुम हाथ थापा कर मुहूर्त किया गया. उसके बाद बाहर से आए अतिथियो का स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम के बाद भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे सबसे मनमोहक श्री नामदेवजी की झांकी, आगे भगवा ध्वज लेकर चलते घोड़े, फिर रथो की कतार, भक्ति के रंग मे सरोबार करते भक्तिमय गानों पर थिरकते भक्त, उनके पीछे बहने कलश लेकर चलती हुई उसी कतार मे ऊंटगड़िया, इस शोभायात्रा मे बहने व भाई एक रंग के परिधान मे चार चांद लगा रहे थे. शोभायात्रा के बाद भोजन प्रसादी के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ.
श्री नामदेव वाटिका व संस्था के संस्थापक एवं ट्रस्टी भीखाभाई गेहलोत,जसराजजी गेहलोत,जीवारामजी परमार,जयंतीलालजी सोलंकी,कमेटी अध्यक्ष मुलचंदजी परमार,उपाध्यक्ष मोहनलालजी परिहार,सुकराजजी गेहलोत,कोषाध्यश छगनलालजी परारिया,सचिव अशोककुमार सोलंकी,उपसचिव राजेश गेहलोत , मंत्री प्रकाश परमार,सहमंत्री दीपक गेहलोत संगठनमंत्री फूटरमल चौहान,जीवारामजी चौहान,अश्विंन भाई चौहान,सोमाराम परमार, सलाहकार शांतिलाल परमार , प्रकाश पररिया,सलाहकार मंत्री पारसमल जी गेहलोत,थानमलजी परमार,लक्ष्मणजी परिहार,जगदिशजी परारीया, हीरालालजी चौहान, दिलीप सोलंकी, फूलचंद चौहान,बलबीरसिंह रतन,कमलेश चौहान, मोतीलाल परमार व युवा टीम का कार्यक्रम को सफल बनाने मे अथक सहयोग रहा.

Share on:

Leave a Comment