बोईसर : एमआईडीसी मे गैस रिसाव के कारण लोगो का घुटने लगा दम और आने लगा चक्कर, पढ़े पूरी खबर

पालघर: जिले के बोईसर – तारापुर औद्योगिक क्षेत्र के सालवड ग्राम पंचायत के शिवाजी नगर इलाके में हवा के रिसाव के कारण क्षेत्र के निवासियों का दम घुटने लगा और चक्कर आने लगे.

https://www.facebook.com/share/v/nmPtK2bxaSZaYmou/?mibextid=qi2Omg (विडिओ देखने के लिए क्लिक करे )

आज दोपहर करीब ढाई बजे टी प्लॉट स्थित एक कंपनी से अचानक लाल-भूरे रंग की हवा निकलने लगी। बरसात के मौसम के कारण इस गैस का प्रभाव बढ़ गया । कम्पनियो की पहली शिफ्ट समाप्त कर दूसरी शिफ्ट में आने जाने वाले वाले कामगारो की भीड़ के कारण सड़क पर कुछ नागरिकों को चक्कर आने लगा. जैसे ही इसका प्रभाव शिवाजीनगर में बड़ी मजदूर कॉलोनी पर पड़ा, कुछ लोग वहां से भाग गए, जबकि अन्य ने दरवाजा बंद करने का फैसला किया। पुलिस से प्रारंभिक जानकारी मिली है कि यह गैस रिसाव तारापुर में आरती ड्रग्स लिमिटेड (T -150) कंपनी में हुआ और बताया गया कि ब्रोमीन गैस का रिसाव हुआ था.

Share on:

Leave a Comment