पालघर ओद्योगिक क्षेत्र के एक दवाई कम्पनी मे भीषण आग लगने की घटना सामने आई है.यह आग सफायर लाइफ साइंस नामक कम्पनी मे लगी है.इस भीषण आग के दौरान जोर से धमाको की आवाज़ भी आ रही थी, जानकारी के मुताबिक समय रहते सभी कामगारो को सुरक्षित बाहर निकाला गया,
पालघर जिले में रविवार दोपहर एक फार्मास्युटिकल इकाई में आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला आपदा नियंत्रण प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि पालघर में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित इकाई में दोपहर करीब दो बजे लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम अभी जारी है।
प्रारंभिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री में विस्फोट हुए थे। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों द्वारा आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद कारखाने को खाली करा लिया गया। जिलाधिकारी गोविंद बोडके भी मौके पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।