स्वांस सलीका सीख कर हो जाएं सब स्वस्थ् स्वामी भारत भूषण

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर स्मृति वन भुज गुजरात में श्री हरि नारायण सेवा संस्थान एवम फुलोरा फाउंडेशन मुंबई द्वारा संचालित एवं ग्लोबल चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित सीख सलीका स्वांस का हो जाएं सब स्वस्थ गुजरात के कच्छ भुज में मुहिम की शुरुआत किया गया जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होकर बांसुरी के साथ योग का लाभ लिया । योगीराज स्वामी भारत भूषण भुज में बने स्मृति वन जो कि 26 जनवरी 2002 भुज में आए भूकंप में दिवंगत आत्मा की याद में बनाया गया जो कि विश्व धरोहर के रूप में जाना जाता है दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर लोगों को स्वांस तकनीकी उल्टी स्वांस सीधी स्वांस की प्रक्रिया को सिखाया बांसुरी के धुन के साथ योग और ध्यान भी सिखाया श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई के संरक्षक एवं मुंबई के पूर्व डेप्युटी मेयर बाबूभाई भवानजी ग्लोबल चेंबर ऑफ कॉमर्स, लॉ एंड इंडस्टी के महामंत्री और ग्लोबल चेंबर ऑफ कॉमर्स, लॉ एंड इंडस्टी के अध्यक्ष राजुभाई टांक ने कच्छ से कन्याकुमारी तक होने वाले योग ध्यान संस्कृति संस्कार के बारे में विस्तार से बताया कि यह NGO योग के साथ बच्चो मे संस्कार, सेवा, माता पिता और राष्ट भक्ति के पाठ सिखाया जाएगा, जिसकी आज जरूरत है, वसुधैव कुटुंबकम् की भावना एवम देश के महान योद्धा झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप आदि वीरों का इतिहास एवं भगवान गौतम बुद्ध , भगवान महावीर,भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण एवं अनेक ऋषि मुनि/समाज सुधारक क्रांतिकारी महात्मा की भूमि से अवगत करवाकर उन्हे निष्ठावान सच्चे और अच्छे नागरिक बनायेगे,

Share on:

Leave a Comment