सांसद डॉ.हेमंत सावरा ने संसद में कर डाली ये बड़ी मांग,बदल जायेगी पालघर की तस्वीर,बोले भाजपा नेता मनोज बारोट

Headlines18

पालघर.सोमवार को 18वीं लोकसभा के बजट सत्र के पहले ही दिन पालघर लोकसभा सांसद डाॅ. हेमंत सावरा ने लोकसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार सहित अन्य बुनियादी योजनाओं के बारे में सवाल पूछा। साथ ही, पालघर जिले के पर्यटक क्षेत्रों के विकास के लिए ठोस उपाय करने की मांग की है। सावरा ने कहा कि पर्यटक क्षेत्रों के विकास से यहां पर्यटक आयेंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। सावरा ने कहा कि विरार से दहानू तक लोकल ट्रेनें अभी एक घंटे के अंतराल पर चल रही हैं। इन लोकल ट्रेनों को आधे घंटे के अंतराल पर चलाया जाना चाहिए। साथ ही विरार से बोरीवली तक पांचवीं और छठी लाइन और डहाणू से विरार तक तीसरी और चौथी लाइन का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। सांसद ने पहले ही दिन लोकसभा में पर्यटन, युवा और रेलवे के प्रमुख मुद्दों को लेकर आवाज उठायी। यह जानकारी भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष व प्रचार – प्रसार प्रमुख मनोज बारोट ने देते हुए कहा कि सांसद डॉक्टर सावरा की मांग माने जाने से पालघर जिले की तस्वीर बदल जायेगी।

Share on:

Leave a Comment