पालघर : जहरीला खाना खाने से दर्जनों छात्र बीमार, खाते ही करने लगे उल्टी; अस्पताल में चल रहा इलाज

पालघर : जिले में आश्रम स्कूलों के कम से कम 50 छात्र जहरीला खाना खाने के कारण बीमार पड़ गए। जिले के दहानू तालुका में लगभग 10 आश्रम स्कूलों में छात्रों के खाने में जहर मिला था, जिसे खाने से वे बीमार पड़ गए।इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आश्रम विद्यालय आदिवासी छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय हैं। एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना (आईटीडीपी) के दहानू परियोजना के तहत बने विभिन्न आश्रम स्कूलों के 50 से अधिक छात्रों ने खाना खाने के कुछ घंटे बाद मतली, उल्टी और चक्कर की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें जिले की विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं में भर्ती कराया गया है। फूड प्वाइजनिंग के कारणों की जांच की जा रही है। अस्पतालों में भर्ती छात्रों का इलाज चल रहा है। प्रभावित स्कूल जिले के दहानू, पालघर, तलासारी और वसई तालुका में स्थित हैं। मंगलवार सुबह करीब तीन बजे करीब 28 छात्राएं बीमार हो गईं और उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।हालांकि जानकारी सामने आई की भर्ती कराया गया कोई भी छात्र गंभीर नहीं है। बता दें कि इन आश्रम स्कूलों में भोजन की आपूर्ति पालघर में केंद्रीय रसोई से की जाती है और घटना के बाद, जांच के लिए खाने के नमूने विश्लेषण के लिए एकत्र किए गए हैं।

Share on:

Leave a Comment