पालघर जिले में आश्रम विद्यालयों के फूड प्वाजिंग से पीड़ित लगभग 150 छात्र अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं और उनके स्वास्थ्य पर डॉक्टर द्वारा नजर रखी जा रही है। मंगलवार को पालघर जिले में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधाएं मुहैया कराने वाले 20 आश्रम विद्यालयों के विद्यार्थी जहरीला खाना खाने के कारण बीमार पड़ गए। अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को कलमगांव स्थित केंद्रीय रसोईघर से मंगाया गया भोजन खाने के कुछ घंटे बाद ही उन्हें जी मिचलाने, उल्टी और चक्कर आने जैसी समस्याएं होने लगीं। इसके बाद सभी को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।
लगभग 150 छात्र अभी भी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है।और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है, जबकि अन्य को छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। अधिकारियों को अब भी उपचार करा रहे छात्रों के स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी एकत्र करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी गोविंद बोडके ने बताया कि राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र कर उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशालाओं में भेज दिया है।