पालघर: बेटी के सम्मान में लोग उतरे मैदान में,युवती से छेड़छाड़ और मारपीट के विरोध में सफाले रहा बंद

पालघर जिले के सफाले रेलवे स्टेशन पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक समाजसेविका की पिटाई के विरोध में स्थानीय लोगों और सभी राजनीतिक पार्टियों सहित विभिन्न संगठनों ने मंगलवार को बंद बुलाया था। व्यापारियों ने भी इसमें शामिल होकर बंद का समर्थन किया जिससे दुकानें एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से लेकर शाम पांच बजे तक बंद रखे गए। इस दौरान सड़को पर वाहन भी न के बराबर दिखे। हालाकि बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रखी गई। बंद किसी भी अप्रिय घटना के बिना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

बंद देखते हुए स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए थे। बता दें कि 26 साल की समाजसेविका 1 अगस्त की शाम बोईसर से लौटकर जब सफ़ाले रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया में खड़ी अपनी गाड़ी लेने गई तभी एक आरोपी ने उससे अश्लील हरकते और छेड़छाड़ शुरू कर दी। अपने साथ हो रही छेड़छाड़ का समाजसेविका ने जब विरोध किया तो हैवानों ने उस पर हमला कर दिया और मारपीट के बाद उसके कपड़े फाड़ दिए। मामले की शिकायत मिलने के बाद जीआरपी ने सफाले निवासी इस्लाम मुमताज शेख और आरिफ शेख सहित तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Share on:

Leave a Comment