पालघर के डिप्टी कलेक्टर जाधवार रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़े, गिरफ्तार

Palghar | पालघर कलक्ट्रेट के सामान्य प्रशासन विभाग के डिप्टी कलेक्टर संजीव जाधवार को मुंबई के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के अधिकारियों ने एक मामले में 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। दिलचस्प बात यह है कि जब कुछ दिन पहले उनका तबादला हुआ तो उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया. मुंबई के रिश्वतखोरी जांच विभाग की एक टीम ने उनके कार्यालय में जाल बिछाया और उन्हें उनके कार्यालय में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक उन्हें रत्नागिरी जिले से पालघर से राजापुर स्थानांतरित किया गया था। लेकिन वे एक साल का एक्सटेंशन पाने की कोशिश मे लगे हुए थे.

शिकायतकर्ता, वाडा में एक आदिवासी खातेदार की जमीन को अपने नाम करने के लिए अपना मामला मंजूर कराने गया था। नियमानुसार सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बावजूद मंजूरी के लिए डिप्टी कलेक्टर जदवार ने शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी.चूंकि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने मुंबई के रोकथाम विभाग में शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार की दोपहर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष की प्रेस वार्ता समाप्त होने के बाद वह अपने कार्यालय आये. इसके बाद शिकायतकर्ता उनके कार्यालय आया और उनसे संपर्क कर कार्यालय में ही 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रिश्वत निरोधक विभाग द्वारा पकड़ लिया गया.इस मामले में देर रात तक मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. इसको लेकर कलेक्टर कार्यालय में काफी गहमागहमी है.

Share on:

Leave a Comment