Palghar | नायगांव में रहने वाली 26 वर्षीय युवती लापता, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

वसई : शहर के नायगांव इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय युवती के लापता होने की खबर सामने आई है। मामले में लापता युवती के पिता ने आचोले पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नायगांव पूर्व के परेरा नगर में रहने वाले राजेंद्रप्रसाद विसंभर शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बड़ी बेटी सपना अंकित तिवारी (26) ने अपनी छोटी बहन के मोबाइल नंबर पर मैसेज किया। मैसेज में उसने लिखा कि उसका पति अंकित उसे फोन कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। मैं अपने जीवन के साथ कुछ गलत करने जा रही हूं। आप लोग अंकित के खिलाफ कोई भी कदम मत उठाना। इसके बाद सपना ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। सपना शुक्ला वसई के एक बैंक में काम करती है। मैसेज मिलने के बाद सपना की छोटी बहन ने बैंक में जाकर छानबीन की, वहां पता चला कि सपना छुट्टी लेकर बैंक से 2 बजे निकल गई थी। इसके बाद सपना के पिता राजेंद्रप्रसाद शुक्ला ने बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है

Share on:

Leave a Comment