पालघर: महिला कर्मचारियों को नही मिला वेतन तो कंपनी मालिक पर लगा दिया रूह कंपा देना वाला आरोप

पालघर जिले में वेतन न मिलने से नाराज महिलाओ ने कंपनी मालिक पर पीने के पानी वाली बोतल में पेशाब भरकर रखने का आरोप लगाते हुए मानिकपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी। लेकिन जांच के दौरान मालिक के खिलाफ लगाए गए महिलाओं के आरोप झूठे पाए गए। मिली जानकारी के अनुसार वसई पूर्व में इमिटेशन ज्वेलरी बनाने का काम करने वाली विशाल 110 नाम की कंपनी है। जिसमे तीन महिलाएं काम करती हैं। महिलाओं ने कंपनी मालिक पर उनके पानी पीने की बोतलों में पेशाब भरकर रखने की शिकायत पुलिस स्टेशन में की थी। कंपनी के चार मजदूरों और कंपनी के मालिक पर इसका आरोप तीनों महिलाओं ने लगाया था। तीनों महिलाओं ने पुलिस को बताया था,कि उनकी पानी पीने की बोतलों में यूरीन भर कर रख दिया गया। जिसके बाद शुक्रवार की सुबह तीनों महिलाओं में से एक महिला ने गलती से उस बोतल का पानी पी लिया। जिसके बाद महिला को बार बार उल्टी होने लगी और बोतल को ध्यान से देखने के बाद उसमें यूरीन होने की बात पता चली। जब पुलिस ने कंपनी मालिक और मजदूरो से पूछताछ गई तो उन्होंने बताया कि महिलाओं को वेतन नही मिल सका है। इसी कारण तीनों महिलाओ ने उन पर यह फर्जी आरोप लगाएं है। कंपनी मालिक ने पुलिस को बताया कि उन्हीं तीनों महिलाओं ने यह घिनौना कृत्य किया होगा और पानी पीने की बोतल में पेशाब भरकर रखा होगा। मामले में पुलिस ने कहा कि महिलाओं की शिकायत की जांच की गई लेकिन कंपनी मालिक पर लगाए गए आरोप फर्जी पाए गए। हालांकि पूछताछ के दौरान महिलाओं ने बताया कि कंपनी मालिक ने पिछले कुछ महीने से उन्हें वेतन नही दिया था। फिलहाल मामले की जांच के पुलिस जुटी हुई है।

Share on:

Leave a Comment