प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त को पालघर स्थित वाढवण बंदर का भूमिपूजन किया था। इस मौके पर उन्होंने मालवण की घटना का उल्लेख करते हुए अपने आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में झुककर पूरे देश से माफी मांगी थी। इसके बावजूद महाविकास आघाडी इस घटना को लेकर राजनीति कर रही है।
भाजपा के जिला प्रचार प्रमुख मनोज बारोट ने कहा कि महाविकास आघाडी इस मुद्दे पर गंदी राजनीति कर रही है। इसलिए भाजपा वसई विरार जिले की ओर से विरार पश्चिम में छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले पर माला चढ़ाकर और उनकी जय-जयकार करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाविकास आघाडी के खिलाफ जोरदार नारे लगाए।
प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष महेन्द्र पाटील, युवा जिला अध्यक्ष विनीत तिवारी, जिला महासचिव प्रज्ञा पाटील, विश्वास सावंत, प्रदेश युवा सचिव अशोक शेलके, उपाध्यक्ष मनीष वैद्य, मंडल अध्यक्ष रवि पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष मंजरी पंड्या, सचिव गौरव राउत, ओबीसी अध्यक्ष नीलेश राणे, मेहूल शाह, वैभव झगड़े, राजन सिंह, अपेक्षित देशमुख, सुमित सिंह, अमन वैश्य, इंद्रजीत बारोट, देवदत्त मेहर, रोहित गुप्ता, सिद्गेश भणगे सहित भाजपा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।