सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि इस तरह के नामकरण से इस्लामी आतंकवाद के कुकृत्यों को छिपाने की कोशिश की जा रही है और हिन्दू धर्म को बदनाम किया जा रहा है।कंधार विमान हाइजैक घटना पर आधारित वेब सीरीज “IC 814” ने विवाद खड़ा कर दिया है। इस सीरीज में आतंकवादियों को “हिंदू आराध्य महादेव” के नाम से दर्शाया गया है। इसे अनुभव सिन्हा ने बनाया है और यह 29 अगस्त से नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। वेब सीरीज के निर्माताओं पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर आतंकवादियों के असली नामों को बदलकर हिन्दू धर्म के प्रतीकों के नाम रखे हैं।
यह थे असली आतंकी
असली हाइजैकर आतंकियों के नाम मोहम्मद इब्राहिम अख्तर मोहम्मद शाहिद अख्तर मोहम्मद सनी अहमद मोहम्मद जहूर मिस्त्री मोहम्मद शाकिर था जबकि वेब सीरीज में आतंकवादियों के नाम भोला शंकर दर्शाया गया है.
हिन्दू धर्म को बदनाम करने की साजिश
इस परिवर्तन के पीछे की मंशा पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखा विरोध जताया है। उनका कहना है कि इस तरह के नामकरण से इस्लामी आतंकवाद के कुकृत्यों को छिपाने की कोशिश की जा रही है और हिन्दू धर्म को बदनाम किया जा रहा है। लोग इस मामले में वेब सीरीज के निर्माताओं से माफी की मांग कर रहे हैं।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भेजा नोटिस
IC814 सीरीज में आतंकियों के नाम भोला और शंकर क्यों दिखाए?.. NETFLIX से पूछे जाएंगे सवाल, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भेजा नोटिस, अब नेटफ्लिक्स के इंडिया के कंटेंट हेड को किया गया तलब
‘IC 814’ पर बहुत सारे लोग आरोप लगा रहे हैं कि शो में आतंकवादियों के रियल नाम छुपाने की कोशिश की गई है. इस बात को लेकर लोग शो का विरोध कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स-बॉलीवुड के बॉयकॉट वाले हैशटैग के साथ पोस्ट भी कर रहे हैं.
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का नेटफ्लिक्स शो ‘IC 814’ दिसंबर 1999 में हुई रियल घटना पर आधारित है. काठमांडू, नेपाल से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली, इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर IC 814 को आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था. इस एयरक्राफ्ट को अलग-अलग जगहों से होते हुए कांधार, अफगानिस्तान ले जाया गया.