पालघर : सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले बाबा रामदेव जी का भादवा मेले का 5 सितंबर से शुरू होगा. मेले के विधिवत शुभारंभ से पहले ही रामदेवरा में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. हर रोज एक लाख श्रद्धालु रामदेवरा पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन कर रहे हैं. इन दिनों हाथों में ध्वजाएं और बड़े झंडे लिए हुए कोई पैदल, कोई मोटरसाइकिल, कोई बसों तो कोई रेल से रामदेवरा पहुंच रहा है. यहां आने वालों में पैदल यात्रियों की संख्या अधिक है. इसके कारण रामदेवरा आने वाला हर मार्ग पैदल यात्रियों से अटा हुआ है.यात्री डीजे की धुन पर नाचते गाते और बाबा रामदेव जी के जयकारे लगाते रामदेवरा पहुंच रहे हैं. वे यहां अपने आराध्य देव के चरणों में शीश झुका रहे हैं और देश में अमन चैन और खुशहाली की कामना कर रहे हैं. रामदेवरा में इन दिनों बाबा रामदेव जी की समाधि पर एक किलोमीटर तक लंबी दर्शनार्थियों की लाइनें लग रही है. इसमें हर समय बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं.
बोईसर मे प्रवासी बंधुओ द्वारा आयोजित दूसरा मेला
बोईसर मे एक शाम बाबा के नाम पर विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होने जा रहा है.श्री बाबा रामदेव सेवा समिती बोईसर द्वारा शहर मे दुसरी बार जय श्री राम ग्रुप बोईसर के तत्वधान मे बाबा रामदेवजी का भण्डारा एंव जागरण का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमे सभी बाबा भक्तो को सहपरिवार आमंत्रित किया गया है।
गुरुवार 5 सितंबर को भावसुदी बीज, शाम 8 बजे से विशाल भजन संध्या का आरम्भ होगा, यह आयोजन भास्कर पार्क, पाचमार्ग से आगे माली स्टॉप, कूडण, बोईसर तारापुर रोड पर रखा गया है, इस भजन संध्या मे भजन गायक चेतन सिंह राजपूत एंड पार्टी अपने मधुर आवाज़ से सुंदर भजनो की प्रस्तुति देंगे.
Hi my family member I want to say that this post is awesome nice written and come with approximately all significant infos I would like to peer extra posts like this