महाराष्ट्र में रेल संपर्क को बेहतर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने के लिए सरकार तैयार है। नासिक-दहानू नई ब्रॉड गेज रेल लाइन परियोजना के लिए अंतिम स्थान सर्वेक्षण को रेल मंत्रालय ने 2.50 करोड़ रुपये की कुल लागत से मंजूरी दे दी है।
नासिक से दहानू तक त्र्यंबकेश्वर और वानगांव के रास्ते 100 किलोमीटर की रेल लाइन महाराष्ट्र के पालघर जिले के दो प्रमुख शहरों नासिक और दहानू को जोड़ेगी। यह नई रेल लाइन पर्यटन को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगी, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक के दर्शन के लिए त्र्यंबकेश्वर मंदिर और नासिक में पंचवटी (वह स्थान जहाँ भगवान राम वनवास के दौरान रुके थे) जाने के इच्छुक लाखों भक्तों को रेल परिवहन प्रदान करेगी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह नासिक और पालघर जिले के कई शहरों को जोड़ेगी, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। नासिक-दहानु नया रेल संपर्क आर्थिक विकास को गति देने, कनेक्टिविटी में सुधार लाने तथा महाराष्ट्र में यात्रियों के लिए समग्र यात्रा अनुभव को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।