पालघर : परम पूज्य जगतगुरु शंकराचार्य प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज का पहली बार पालघर में आगमन हुआ,श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, सूर्यांश, पालघर पूर्व में आयोजित “अपनी संस्कृति, अपना संस्कार” कार्यक्रम ने इस अवसर को और अधिक भव्य और आध्यात्मिक रूप दिया। इस अवसर पर पालघर वासियों ने उनके दर्शन और आशीर्वाद पाकर स्वयं को धन्य महसूस किया.कार्यक्रम की शुरुआत श्री शंकराचार्य जी स्वागत मासवन नाके से सैकड़ों की तादात में भव्य कार रैली के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया और योगीराज स्वामी भारत भूषण भारतेंदु जी ने अपने सन्निधानम के दिव्यांग शिष्यों के साथ गुरु आरती की, जिसने हर किसी के मन में गहरी भक्ति और श्रद्धा का संचार किया।
इसके साथ ही, योग प्रदर्शन, बांसुरी वादन और भक्तिमय भजनों ने इस भव्य आयोजन को और भी अधिक प्रभावशाली बना दिया। योग, संगीत, और आध्यात्मिकता का यह अद्वितीय संगम “अपनी संस्कृति, अपना संस्कार” के उद्देश्य को पूरी तरह साकार कर गया. पूजनीय गुरुदेव शंकराचार्य प्रज्ञानानंद सरस्वती जी की उपस्थिति में “प्रज्ञान भारतम”धनुर्विद्या गुरुकुलम की घोषणा योगीराज के द्वारा की गई। श्री शंकराचार्य जी ने देशवासियों को संयम, धैर्य, और अनुशासन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के समय में सनातन धर्म के अनुयायियों को आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने की आवश्यकता है। साथ ही, उन्होंने समाज में छिपे असामाजिक तत्वों के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दी, और सरकार से सनातन पीठ की स्थापना पर भी जोर दिया।
इस मौक़े पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष भरत राजपूत, उपाध्यक्ष जगदीश राजपूत, उभामो जिला अध्यक्ष आर बी सिंह, कोकण गौ सेवा प्रमुख चंदन सिंह, वीएचपी जिला मंत्री जयेश घरत, हिंदू जनजागृति संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि सिंह, संगठन मंत्री तुलसी छीपा,डा सुंदर कटारिया , रमेश बाफना,राममणि त्रिपाठी, कान्हा राम ,अविनाश श्रीवास्तव,अरुण जैन ,भोला नाथ तिवारी,नंदन वर्तक,धर्मेंद्र प्रताप सिंह,कुन्दन सिंह , सुरेश सावला,डॉ.निलेश पाटिल,यश रायचंद शाह,शिवकुमार पोद्दार ,राजू मिश्र, बालवेंद्र पांडेय,संगीता बेन ,अवधूत मोर,मारिया,असफाक ,प्रमोद उपाध्याय ,अरविंद सिंह , किशन अग्रवाल ,एड. राहुल ठाकरे, डा नितिन शर्मा,प्रदीप राव पिंपले,रमेश सिंह,रमेश चौहान,देवानंद संखे, अमोल घरत,डॉ.भगत आदि का सहयोग सराहनीय रहा।