पालघर जिले में 26 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल ने अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रविवार को पालघर के वसई इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के यह कदम उठाने के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस नियंत्रण कक्ष में तैनात कांस्टेबल सागर अठनेकर ने अपने घर की छत से कथित तौर पर फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।