स्ट्रीट चाइल्ड वैन की उद्घाटन में महाराष्ट्र शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर जी, योगीराज भारत भूषण भारतेंदु , पूर्व उप महापौर बाबू भाई भवान जी पूर्व मंत्री पाशा पटेल व अन्य गणमान्य लोगों के साथ शिक्षा क्षेत्र क्या नया किया जा सकता है उसपर गहन चर्चा हुआ मैकाले पद्धति को धीरे धीरे कैसे सुधारा जाय उसपर भी चर्चा हुआ।
बच्चों पर बढ़ते शिक्षा का दबाव को कैसे कम किया जाए बच्चों पर अविभावकों का दबाव,शिक्षकों और प्रधानाचार्य आदि का बढ़ते दबाव पर भी चर्चा हुआ इस पर विशेष रूप से योगीराज के सुझाव से सभी ने सहमति जताई योगीराज के देश व्यापी अभियान अपनी संस्कृति अपना संस्कार के तहत भारत के बहुत से प्रदेशों में छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्कूलों में जागरूकता बढ़ा रहे हैं योगीराज ने अपना अनुभव साझा किया कि वर्तमान के छात्रों पर बढ़ता दबाव को कम करने के लिए छात्रों को योग,ध्यान,संगीत बहुत ही जरूरी है जिससे उनके शारीरिक मानसिक विकास हो सके वहीं शिक्षा जगत में बढ़ते ब्यवसायी करण के चलते बहुत से प्राइवेट स्कूलों में मैनेजमेंट और प्रिंसिपल और अध्यापकों के बीच तारतम्य ठीक ना होने से भी कभी कभी छात्रों के शिक्षण पर असर पड़ता है। इसके लिए अध्यापक,प्राध्यापक,व्यवस्थापक,अविभावक सभी को एकजुट होकर छात्रों के भविष्य के लिए एकजुट होकर सकारात्मक कार्य करने की आवश्यकता है।
जैसा की शिकायतें भी आती रहती हैं स्कूलों में प्रबंधन और अध्यापक, प्राध्यापक के बीच बढ़ते लामबंदी के चलते छात्रों के भविष्य और शिक्षण पर पड़ते प्रतिकूल प्रभाव पर भी चिंता जताते हुए कहा इस पर भी कार्य चल रहा है ऐसी गतिविधि में पाए गए दोषियों पर उचित कार्यवाही किया जाएगा। वहीं योगीराज स्वामी भारत भूषण भारतेंदु जी संस्थापक श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई द्वारा समाज में स्वास्थ्य और पर्यावरण पर किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए मुख्य रूप से स्टूडेंट योगा,ट्रस्टी योगा,और टीचर्स योगा से देश के भविष्य हमारे छात्रों के भविष्य को संवारने में कर रहे योगदान की सराहना करते हुए है संभव मदद का अस्वाशन दिया। और पालघर आने की भी इच्छा जाहिर की।