Vasai-virar | विभिन्न समस्याओ को लेकर भाजयुमो के महामंत्री ने आयुक्त को दिया ज्ञापन

पालघर । वसई विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र अन्तर्गत प्रभाग समिति ई में साफ़-सफ़ाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री योगेश सिंह ने आयुक्त अनिल कुमार पावर एवं संबंधित विभाग के उपायुक्त को पत्र दिया है। साथ ही पत्र को सार्वजनिक बांधकाम, स्वास्थ्य विभाग और घनकचरा विभाग को रवाना किया गया है। पिछले कई महीनों से प्रभाग समिति ई क्षेत्र में फायर ब्रिगेड के पीछे, रश्मि रेजीडेंसी, बालाजी हॉल और डी मार्ट, वृन्दावन गार्डन, कैलाश टॉवर, दुर्वास रेजीडेंसी, शांति लाइफ स्पेस 1 के आसपास , हार्मनी, शीतल हाइट्स, समर्पण, वृन्दावन हाइट्स, अग्रवाल रेजीडेंसी, कल्पना गार्डन, सी. डी हाइट्स क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग (ठोस अपशिष्ट विभाग) की उपेक्षा के कारण बड़ी मात्रा में गंदा पानी और कचरा दिखाई दे रहा है। ऐसे में उक्त क्षेत्र में बीमारी फैलने की संभावना बढ़ रही है। महामंत्री योगेश सिंह ने आयुक्त एवं संबंधित विभाग से निवेदन करते हुए कहा कि उक्त क्षेत्र की सफाई के लिए ठोस कदम उठाएं जाएं, जिससे समय रहते लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो, साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए जाएं। साथ ही महामंत्री योगेश सिंह ने पत्र में प्रभाग समिति ‘ई’ में फायर ब्रिगेड के पीछे, रश्मि रेजीडेंसी, बालाजी हॉल और डी मार्ट, वृन्दावन गार्डन, कैलाश टॉवर, दुर्वास रेजीडेंसी, शांति लाइफ स्पेस 1 के आसपास , हार्मनी, शीतल हाइट्स, समर्पण, वृन्दावन हाइट्स, अग्रवाल रेजीडेंसी, कल्पना गार्डन, सी. डी. हाइट्स निर्माण के दौरान बनें गटर सही तरीके से नहीं बनाएं गए है, जिससे इन परिसरों में गंदा पानी एवं कचरा बड़े पैमाने पर देखा जाता है। क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य को देखते हुए मनपा यहां जल्द प्रभावी कार्रवाई करते हुए इन समस्याओं से छुटकारा दिलाया जाए। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा है कि उक्त क्षेत्र में नए गटर के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश दिए जाएं।

Share on:

Leave a Comment