पालघर : सीरियल क्राइम पेट्रोल में अभिनय कर लोगों को अपराध के प्रति जागरूक करने वाली अभिनेत्री शबरीन खुद सलाखों के पीछे पहुंच गई हैं। दरअसल, शबरीन को ब्रजेश सिंह नाम के युवक से प्यार था, लेकिन ब्रजेश के परिवारवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे.इससे नाराज होकर शबरीन ने बदले की भावना से ब्रजेश को सबक सिखाने के लिए उसके साढ़े तीन साल के भतीजे का अपहरण कर लिया।
पालघर पुलिस ने शबरीन को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक प्रिंस शनिवार को रोजाना की तरह स्कूल गया था. दिन में करीब 11 बजे शबरीन वहां पहुंची और दवा दिलाने के बहाने उसे अपने साथ ले गई। चूंकि बच्चा साबरीन को पहले से जानता था इसलिए वह भी उसके साथ चला गया. जानकारी के अनुसार, जब प्रिंस दोपहर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने स्कूल में पूछताछ की. वहां से पता चला कि बच्चे को एक महिला ले गई है, परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर शबरीन का पता लगाया और प्रिंस को नायगांव के फ्लैट से मुक्त कराया।
ब्रजेश का परिवार शबरीन से उसकी शादी के खिलाफ था क्योंकि वह मुस्लिम समुदाय से थी.शबरीन ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने अपहरण का सहारा लिया। यह भी जानकारी सामने आई कि शबरीन इतनी नशे की आदी हो गई कि वह बेहोश हो गई। उसे एहसास ही नहीं हुआ कि वह अपराध कर रही है.