लोनावाला: केवल्य धाम स्कूल ऑफ योगा के सौ साल पूरे होने पर आध्यात्मिक कार्यक्रम में कार्यक्रम में “हर हांथ बांसुरी हर सांस बांसुरी” मुहिम को और अधिक तीव्रता प्रदान करते हुए आज पूज्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी महाराज, संस्थापक बिहार स्कूल ऑफ योगा, मुंगेर, बिहार ने इस मुहिम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह मुहिम श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, मुंबई द्वारा चलाई जा रही है और इसका उद्देश्य संगीत और योग के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।
स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी ने इस अवसर पर योगीराज स्वामी श्री भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज को इस अभियान के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने मुहिम के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिकता फैलाने की सराहना की।
इस मुहिम में हाथ बटाते हुए सुंदर कटारिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ सुंदर कटारिया ने 21 हजार बांसुरी वितरण का संकल्प मुहिम को गति प्रदान कर रहा है वहीं सुंदरम सेंट्रल स्कूल, पालघर के ट्रस्टी और प्रिंसिपल की पहल से हुई थी, जिसे स्वामी जी ने विशेष रूप से सराहा। इसके साथ ही उन्होंने पालघर आने और इस मुहिम से प्रत्यक्ष जुड़ने की इच्छा भी प्रकट की।
यह मुहिम समाज के हर वर्ग तक संगीत के माध्यम से आंतरिक शांति और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। श्री हरि नारायण सेवा संस्थान इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, और जल्द ही पालघर में इसके तहत विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुहिम को आगे बढ़ाने में सी ए श्री विवेक अग्रवाल,हेल्थ एक्सपर्ट श्री एकनाथ जी, श्री किशन अग्रवाल जी,योग गुरु राधेश्याम जी,डॉ निलेश पाटिल ने कदम से कदम मिलाकर देश के भविष्य क्षात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव मदद करेंगे और जन सामान्य को आगे आना चाहिए।