पालघर में एक ट्यूशन टीचर ने बच्ची को उसके कान के पास इतना तेज थप्पड़ मारा कि बच्ची की हालत खराब हो गई. इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गयाबच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसको वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया.
डॉक्टर के मुताबिक बच्ची को टीचर ने इतना तेज झापड़ मारा कि बच्ची के ब्रेन में चोट लग गई. बच्ची के इतनी गंभीर ब्रेन इंजरी हुई है कि वो अपनी जिंदगी के बीच संघर्ष कर रही है. बता दें ये घटना 7 अक्टूबर की है लेकिन पीड़ित बच्ची को एक घटना के हफ्ते बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी.
पुलिस के मुताबिक 20 साल की प्राइवेट ट्यूशन टीचर का कहना था कि बच्ची कक्षा में शरारत कर रही थी. जिसके चलते उसने बच्ची पर हाथ उठाया. जानकारी के मुताबिक झापड़ इतना तेज था कि बच्ची ने कान की बाली उसके गाल में जाकर धंस गई. इस घटना के बाद बच्ची के ब्रेन इंजरी हो गईं. उसके जबड़े में दिक्कत हो गई साथ ही टिटनस इन्फेक्शन के चलते बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद वो बीते 10 दिनों से वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के बाद बच्ची की तबीयत खराब रहने लगी थी. जिसके बाद उसे अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. बच्ची को शुरुआत में बहरापन होने लगा. बच्ची अभी भी वेंटिलेटर पर बेहोशी की हालत में है. बच्ची के माता-पिता की शिकायत के बाद टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.