पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु का योगीराज भारत भूषण भारतेंदु से विशेष मुलाकात, विभिन्न विषयो को लेकर हुई चर्चा

मुंबई : श्री हरि नारायण सेवा संस्थान, मुंबई, पालघर के संस्थापक एवं पालघर पीठाधीश्वर योग पुरुष, परम पूज्य योगीराज श्री भारत भूषण भारतेंदु महाराज ने हाल ही में प्रतिष्ठित राजनेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की और पालघर में गरीब और आदिवासी कन्याओं के विवाह में आने का निमंत्रित भी किया।

श्री सुरेश प्रभु जो कि चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के एक सम्मानित सदस्य भी हैं. इस मुलाकात के दौरान विशेष सत्कार किया गया। अपने राजनीतिक और सामाजिक योगदान के साथ ही, प्रभु का चार्टर्ड अकाउंटेंसी में उत्कृष्टता और समाज सेवा में समर्पण सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस विशेष भेंट में, श्री योगीराज भारत भूषण और सुरेश प्रभु ने सामाजिक कल्याण, योग, आध्यात्मिक जागरूकता, और सेवा कार्यों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। श्री हरि नारायण सेवा संस्थान द्वारा आरंभ किए गए अभियानों जैसे ‘हर हाथ बांसुरी हर सांस बांसुरी’ के तहत युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने और उनकी प्रतिभाओं को विकसित करने पर भी विचार विमर्श हुआ।

इस बैठक से आशा की जाती है कि समाज कल्याण और आध्यात्मिक विकास की दिशा में दोनों प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के विचारों का लाभ समाज को मिलेगा, और यह मुलाकात समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
संस्थान के द्वारा देश में किए जा रहे समाजोपयोगी कार्य के बारे में चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री विवेक अग्रवाल ने विस्तार से बताया देश में लोगों का हेल्थ और वेल्थ दिनों अच्छे होने चाहिए जिसके लिए संस्थान लोगों को स्वावलंबी बनाने पर भी कार्य कर रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट एकनाथ ने पालघर आश्रम पर एक विश्वस्तरीय डिटॉक्स सेंटर बनाए जाने की इच्छा जाहिर किया जिसमें हर संभव मदद का वादा किया।

Share on:

Leave a Comment