पालघर : शहर के आनंद आश्रम मे 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ का समापन हुआ । इस उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं ने राम मंदिर से आश्रम तक विशाल कलश यात्रा निकाली।
इस भागवत यज्ञ की कथावाचक सुमन किशोरी दीदी ने संगीतमय कथावाचन किया। उन्होंने श्रीमद् भागवत का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत भगवान का साक्षात् स्वरूप है। इसे सुनने मात्र से ही मनुष्य का कल्याण होता है। शहर, राज्य व देश की सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए कथा के इस आयोजन मे हर रोज बड़ी संख्या मे श्रद्धांलुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया ।
राधा कृष्ण भागवत सेवा संस्था द्वारा आयोजित इस श्रीमद भागवत कथा यज्ञ मे शहर समेत आसपास के भक्तो ने भी भाग लिया. इस कथा के सुंदर व सफल आयोजन के पीछे अध्यक्ष डॉ राजेंद्र चव्हाण,उपाध्यक्ष बुधराम देवासी,उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा,उपाध्यक्ष रवि भाई पिंपले,सचिव दिनेश मिश्रा,सलाहकार इंदर सिंह शेखावत,महामंत्री मृत्युंजय भाई ठाकुर,कोषाध्यक्ष सुनील भारद्वाज,सचिव शिवकुमार राजभर सहित पूरी टीम की भूमिका अहम रही.