वाढ़वन बंदरगाह को जाने वाले हाइवे के लिए जारी भूमि अधिग्रहण का किसानों का विरोध

Headlines18

वाढ़वन बंदरगाह को लेकर मछुआरे और किसान भड़के हुए है और वह इस परियोजना को रद्द करने की लगातार मांग कर रहे है। बंदरगाह के लिए जाने वाले हाइवे के निर्माण के लिए सोमवार को कोलवली -देदाले में भूमि-अधिग्रहण की जारी प्रक्रिया की जानकारी मिलते ही सैकड़ों किसान और उनके संगठन वहां पहुंच गए। इसके बाद किसानों और अधिकारियों के बीच जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद हो गया। किसान पुलिस के सामने ही आक्रामक हो गए। मौके पर पहुंचे बोईसर के डीवाईएसपी विकास नाईक सहित अन्य अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव कर लोगों को किनारे किया। वानगांव के सहायक पुलिस निरीक्षक तुषार पाचपुते ने बताया कि हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने वाढवण बंदरगाह विरोधी युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मिलिंद दामोदर राऊत, विनीत प्रभाकर पाटील, स्वप्निल दीपक तरे और व कल्पेश हरिश्चंद्र राऊत सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि इन सभी को बाद में छोड़ दिया गया।इस दौरान किसानों से पुलिस की खूब नोकझोंक हुई।

लोक प्रहार संघटना के स्वप्निल दीपक तरे ने आरोप लगाया कि भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात कर जबरन किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। तरे ने दावा किया कि सारे नियमों की धज्जियां उड़ा कर बिना किसानों को जानकारी दिए उनकी भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है।

Share on:

Leave a Comment