नागपुर : प्रदेश के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण प्रस्ताव पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नई सरकार की दशा-दिशा का पूरा खाका सदन में रखा। उन्होंने एमएमआर में 374 किलोमीटर मेट्रो का जाल बिछाने का ऐलान करते हुए कहा कि अब तक 70 किलोमीटर का काम पूरा हो गया है। जल्द ही 20 किलोमीटर का काम भी पूरा हो जाएगा। मेट्रो नई लाइफ लाइन बनने जा रही है।
तीसरे एयरपोर्ट और चौथी मुंबई बनाने का किया ऐलान
CM देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में तीसरे एयरपोर्ट और चौथी मुंबई बनाने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि पालघर मे वाढवन बंदरगाह बन रहा है, जो जेएनपीटी से तीन गुना बड़ा है। वाढवन बंदरगाह 76 हजार करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारत का सबसे बड़ा गहरे पानी का बंदरगाह होगा। यहां पर दुनिया का बड़े से बड़ा पानी का जहाज आ-जा सकेगा। वहां पर हमने मुंबई का तीसरा एयरपोर्ट बनाने की मांग प्रधानमंत्री मोदी से की थी, जिस पर प्रधानमंत्री ने अपनी सहमति दे दी है। आने वाले दिनों में वहां पर तीसरा एयरपोर्ट बनेगा। मुंबई, नवी मुंबई, तीसरी मुंबई के बाद अब चौथी मुंबई वसई-विरार से पालघर के बीच बनेगी जिससे पुरे क्षेत्र का कायाकल्प होगा.