पालघर जिले के विरार-नाला सोपारा रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार 31 दिसंबर को रेलवे ट्रैक उखड़ने की घटना सामने आई, लेकिन मोटरमैन की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. ये घटना विरार से मुंबई जाने वाली फास्ट लाइन के अप रूट पर मंगलवार को देखने को मिली.एक जगह पर रेलवे ट्रैक झुकने की घटना सामने आई. जिससे लोकल ट्रेन को स्टेशन से पहले ही रोके जाने की घटना से यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
एसी लोकल ट्रेन के मोटरमैन के सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया. इस मुड़े हुए रेलवे ट्रैक की तस्वीर भी सामने आ गई है. ये घटना मंगलवार दोपहर करीबन 12.30 बजे हुई. जब विरार से एसी लोकल ट्रेन विरार-नालासोपारा स्टेशन के बीच आई तो मोटरमैन की नजर टेढ़ी हुई पटरी पर पड़ी. उन्होंने तुरंत लोकल ट्रेन रोकी और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पीछे से आ रही एक ट्रेन को भी समय रहते रोक दिया गया.