पालघर: नाबालिग कर्मचारी से बलात्कार के आरोप में 50 वर्षीय फर्म मालिक गिरफ्तार

पालघर : जिले के सातिवली इलाके में 50 वर्षीय फर्म मालिक को अपनी 16 वर्षीय महिला कर्मचारी के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह घटना 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 के बीच हुई. आरोपी ने अपनी फर्म में काम करने वाली किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका यौन शोषण किया. घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद उन्होंने वालिव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.

सातिवली में एक फर्म के मालिक 50 वर्षीय आरोपी ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को किशोरी के साथ बलात्कार किया. अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति पर बलात्कार और अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत आरोप लगाया गया है.मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

Share on:

Leave a Comment