Boisar | भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो की मौत, दो की हालत गंभीर

पालघर :मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को धनिवारी गांव की सीमा में एक कार की भयानक दुर्घटना हुई, जिसमें दो वरिष्ठ नागरिकों की इस हादसे मे मौत हो गई है। इसी मार्ग पर उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत की तरह ही यह भी देखा गया है कि गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की मौत इसलिए हुई क्योंकि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी.

दोपहर करीब 1 बजे दहानु से गुजरात की ओर जा रहे वाहन पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। वाहन की गति तेज होने के कारण गड्ढे में गिरने के बाद वाहन 2-3 बार पलट कर 70 मीटर दूर जा गिरा.

दुर्घटना के दौरान वाहन के अगले हिस्से पर बैठे पति-पत्नी सीट बेल्ट पहने होने के कारण घायल हो गए और वाहन की पिछली सीट पर बैठे दो वरिष्ठ नागरिक रामलबेन अरीवाला और अमृतलाल घीवाला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ड्राइवर और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका कासा उपजिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Share on:

Leave a Comment