पालघर जिले मे एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने दहानु तालुका के दाभोन लहांगेपाड़ा गांव को हिलाकर रख दिया। साहिल शिवराम लहांगे (उम्र 17 वर्ष) नामक नाबालिग ने शाम करीब साढ़े सात बजे अपने घर के पास स्थित अप्टा के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से दुःख की भावना उत्पन्न हो गई है। साहिल शांत स्वभाव का था। उनकी आत्महत्या का सही कारण ज्ञात नहीं है। साहिल के माता-पिता ने वानगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। वानगांव पुलिस बी. एनएसएस आईपीसी की धारा 194 के तहत आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच जारी है। ग्रामीणों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख व्यक्त किया है।