पालघर | पश्चिमी रेलवे पर वैतरणा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक में दरार,लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन में विलंब

पालघर : पश्चिम रेलवे की दिल्ली-गुजरात-मुंबई अप लाइन पर मंगलवार सुबह सफाला और वैतरणा रेलवे स्टेशनों के बीच पटरी में दरार आ गई, जिससे वैतरणा-मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेनें एक घंटे से अधिक समय तक विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं। पंद्रह मिनट बाद मरम्मत पूरी हो गई, पहली मालगाड़ी को आगे बढ़ा दिया गया, जबकि शेष ट्रेनें लगभग एक घंटे देरी से चलीं। इससे मुंबई में काम पर जाने वाले यात्रियों पर काफी असर पड़ा है।

मंगलवार सुबह करीब 7:15 बजे वैतरणा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दरार देखी गई। हालांकि, इससे पहले दो मालगाड़ियां और एक मेल ट्रेन यहां से गुजर चुकी थी। पटरी में दरार आने का पता चलने पर इस रूट की सभी ट्रेनों को तुरंत विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। इससे मुंबई में काम पर जाने वाले मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय कई लोगों को अपने ड्यूटी समय पर पहुंचने में दिक्कत हुई। यात्रियों से कहा गया कि वे वापसी के लिए डाउन रूट पर उपलब्ध किसी भी ट्रेन से यात्रा करें।
पश्चिम रेलवे पर गुजरात राजस्थान से मुंबई के लिए रवाना होने वाली ट्रेनों में भगत की कोटि, जयपुर बांद्रा, दहानू विरार लोकल, अहमदाबाद मुंबई पैसेंजर,मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेनें महाराष्ट्र और गुजरात के विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। ट्रैक की मरम्मत के बाद इन्हें धीरे-धीरे शुरू किया गया। हालांकि, तब भी ये ट्रेनें 20 से 25 मिनट देरी से चल रही थीं।

Share on:

Leave a Comment