पालघर |आबकारी विभाग की कार्यवाही,विदेशी शराब समेत 32 लाख रुपए का माल जब्त,आरोपी फरार

पालघर: राज्य आबकारी विभाग के दहानु कार्यालय ने पालघर जिले से सटे केंद्र शासित प्रदेश से शराब तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन सौ पेटी विदेशी शराब और एक आइसर टेम्पो जब्त किया है। आबकारी विभाग ने 31,53,240 रुपए का माल जब्त करने में सफलता हासिल की है, लेकिन आरोपी फरार हो गया है।
पालघर जिला केंद्र शासित प्रदेश और गुजरात राज्य की सीमा से लगा हुआ है। दीव-दमन से नकली शराब के साथ-साथ विदेशी शराब भी पालघर जिले में तस्करी की जाती है। राज्य आबकारी विभाग और पुलिस अक्सर ऐसी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। राज्य आबकारी विभाग के पालघर और दहानु प्रभागों द्वारा संयुक्त गश्ती की जाती है।
दहानू डिवीजन के आबकारी निरीक्षक सुनील देशमुख और पालघर फ्लाइंग स्क्वायड के निरीक्षक अरुण चव्हाण के नेतृत्व में एक उड़नदस्ता नियुक्त किया गया। इस टीम ने मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नरेशवाड़ी इलाके में जाल बिछाया। एक आयशर टेम्पो (क्रमांक GJ-01CT 1948) में तीन सौ पेटी विदेशी शराब को कार्डबोर्ड के बक्सों के पीछे छिपाकर लाया जा रहा था। बचाव दल ने कार्रवाई करते हुए टेम्पो को जब्त कर लिया। जांच से पता चला है कि दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव में बिक्री के लिए विदेशी शराब की तस्करी पालघर जिले में की जा रही है। हालांकि आयशर टेम्पो और 31,53,240 रुपये मूल्य का कीमती सामान जब्त कर लिया गया है, लेकिन टेम्पो चालक फरार हो गया है। राज्य आबकारी विभाग के आयुक्त विजय सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में संयुक्त आयुक्त प्रसाद सुर्वे, विभागीय आयुक्त प्रदीप पवार, कोंकण विभाग के अधीक्षक सुधाकर कदम, पालघर उप अधीक्षक बी. एन। भुटकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई है। फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की आगे की जांच राज्य आबकारी विभाग डहाणू निरीक्षक सुनील देशमुख कर रहे हैं।

Share on:

Leave a Comment