Boisar | बेटेगांव के ओसवाल वंडरसीटी मे आज शिवजन्मोत्सव का भव्य कार्यक्रम

बोईसर :बेटेगांव ग्राम पंचायत अंतर्गत ओसवाल वंडरसीटी में शिवप्रेमीयों द्वारा इस वर्ष बुधवार 19 फरवरी 2025 को शौर्य, शक्ति व सनातन संस्कृति के सबसे बड़े प्रतीक शिवजयंती महोत्सव का भव्य दिव्य आयोजन होने जा रहा है। छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वींजयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भव्य रूप मे मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा इस महोत्सव मे बोईसर ईस्ट के ओसवाल, रुपरजत, टाटा हाऊसिंग क्षेत्र के लोगों को इस महोत्सव में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है। श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं दौरान जयंती महोत्सव के आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिवज्योति का शिरगांव से आगमन, शिवज्योति व छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा का पूजन साथ ही रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, सत्यनारायण महापूजा, महिलाओ का हल्दीकुमकुम कार्यक्रम, पालखी यात्रा और छत्रपती शिवाजी महाराज के जीवनी पर महानाटक का आयोजन रखा गया है.

Share on:

Leave a Comment