बोईसर | महावितरण ने बड़े उत्साह से मनाया लाइनमैन दिवस

बोईसर : एमएससीबी (महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड) लाइनमैन दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान लाइनमैनों की कड़ी मेहनत को सलाम करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ कार्यान्वित की गईं।
यह बैठक उप कार्यकारी अभियंता नरेन्द्र सांगेपु की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में विद्युत कर्मियों को सम्मानित किया गया, उनकी सुरक्षा के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया तथा ज्ञानवर्धक भाषण दिए गए। निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में लाइनमैन अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, इसलिए उनके कार्य के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है।

जानिए महावितरण लाइनमैन के कार्य के बारे मे

महाराष्ट्र राज्य विद्युत बोर्ड (एमएसईबी) में लाइनमैन सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वह ट्रांसफार्मर की मरम्मत, बिजली के तारों का रखरखाव, बाधित बिजली आपूर्ति की बहाली और नए बिजली कनेक्शन प्रदान करने जैसे कार्य करते हैं। साथ ही हाई वोल्टेज विद्युत लाइनों के साथ काम करना इतना आसान भी नहीं है। कड़ी धुप हो या बरसात या भयंकर ठंड फिर भी अपने कर्तव्य पालन के लिए हर मौसम में डटे रहते है । यही नहीं रात हो या दिन बिजली गुल हो जाए तो हाजिर होना होता है । लाइनमैन बिजली आपूर्ति की रीढ़ हैं। वे अत्यंत परिश्रमी एवं समर्पित हैं। उनकी कड़ी मेहनत के कारण ही हमें निर्बाध बिजली मिलती है, इसलिए आमजन को उनके काम पर ध्यान देना चाहिए।


4 मार्च 2025 को महावितरण के बोईसर (ग्रामीण) उपविभाग के अंतर्गत लाइनमैन दिवस का आयोजन बोईसर में उप कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सांगेपु की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर शाखा के सभी अभियंता प्रशांत राठौड़, नितिन पाटिल, विशाल काले, डिगेश बारी सहित उपविभाग के कनिष्ठ अभियंता स्वप्निल मोरे, सहायक लेखाकार अनिल नाथजोगी सहित सभी कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी शाखा अभियंताओं को ट्रॉफी तथा सभी जनमित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय उप अधिशासी अभियंता नरेन्द्र सांगेपु ने लाइनमैन दिवस एवं सुरक्षा सप्ताह के महत्व की जानकारी देकर कार्यक्रम का समापन किया।

Share on:

Leave a Comment