बोईसर | युवक की हत्या का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

पालघर : तारापुर क्षेत्र के पास्थल गांव के मैदान मे 15 मई की रात 36 वर्षीय अभिषेक सिंह की हत्या के मामले में स्थानीय अपराध शाखा ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में छह युवक और एक नाबालिग शामिल है।
पुलिस जांच में जुटी टीम ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर संदेहास्पद व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान हत्या में संलिप्तता उजागर होने पर सातों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी भुषण धोडी (19),केतन शिणवार (20),रोहित कवले (19),दिवेश सुतार (18),विशाल सोमण (23),साहिल पवार (18) एक 16 वर्षीय नाबालिग
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Share on:

Leave a Comment