पालघर | मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय महामार्ग पर गुजराती भाषा में लगाए गए साइनबोर्डों के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए गुरुवार को पालघर जिले के हालोली गांव में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कैलाश सरोवर होटल व आसपास के फूड हब के परिसर में लगे गुजराती बोर्डों की तोड़फोड़ की।

मनसे पदाधिकारियों का कहना है कि महाराष्ट्र की सीमाओं के भीतर मराठी भाषा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने होटल संचालकों और प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है — यदि मराठी में पाट्याएं नहीं लगाईं गईं, तो आंदोलन और तीव्र होगा।