पालघर के सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने देश के पर्यटन मंत्री से रखी दो बड़ी मांगें, सुनकर खुश हो जाएंगे पालघरवासी — पढ़ें पूरी खबर

Headlines18

Updated on:


पालघर के सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने सोमवार को केंद्रीय पर्यटन व सांस्कृतिक मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर वसई किले के संरक्षण और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मुंबई मंडल के अनुभवी कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर जोरदार पैरवी की

ऐतिहासिक धरोहर को बचाने की जरूरत


सांसद डॉ. सवरा ने बताया कि वसई किला न केवल पालघर जिले की शान है बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी एक अहम ऐतिहासिक धरोहर है। किले के भीतर स्थित पुर्तगाली कालीन चर्च, भव्य प्रवेशद्वार और अन्य संरचनाएं उपेक्षा, अतिक्रमण और समय की मार से क्षतिग्रस्त हो रही हैं। उन्होंने एएसआई को निर्देशित कर तत्काल विस्तृत संरक्षण योजना तैयार करने, आवश्यक बजट आवंटित करने और वसई किले को राष्ट्रीय विरासत पर्यटन परिपथ में शामिल करने की मांग रखी।
डॉ. सवरा ने कहा कि मुंबई मंडल में 15 से 20 साल से लगातार सेवा दे रहे कई एएसआई कर्मियों को आज तक स्थायी नियुक्ति का लाभ नहीं मिला है, जबकि छत्रपति संभाजी नगर व नागपुर मंडल के कर्मियों को ₹2800 ग्रेड पे और वरिष्ठता आधारित मान्यता दी गई है। उन्होंने इस भेदभाव को खत्म कर मुंबई मंडल के कर्मचारियों को भी समान ग्रेड पे और नियमित सेवा का लाभ देने की मांग की।

“संस्कृति और कर्मियों के अधिकार दोनों जरूरी”
सांसद ने स्पष्ट कहा—
“पालघर जिले की सांस्कृतिक धरोहर और यहां कार्यरत कर्मियों के अधिकार, दोनों ही समान रूप से अहम हैं। केंद्र सरकार को इन मुद्दों पर तत्काल और सकारात्मक निर्णय लेना चाहिए।”

Share on:

Leave a Comment