“रणभूमि से सम्मान तक: गढ़चिरोली में पराक्रम दिखाने वाले पालघर के एसपी यतीश देशमुख विशेष सेवा पदक से सम्मानित”

Headlines18

2.5 वर्षों तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में देशमुख ने संभाली कमान, हिंसक घटनाओं पर कसा शिकंजा, जनता का भरोसा जीता

पालघर.गढ़चिरोली जैसे अतिसंवेदनशील और नक्सल प्रभावित जिले में अपने साहसिक नेतृत्व और उत्कृष्ट सेवा का लोहा मनवाने वाले पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख (भा.पो.से) को महाराष्ट्र पुलिस की ओर से ‘विशेष सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उन्हें मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला (भा.पो.से) द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान पत्र में उल्लेख किया गया है कि देशमुख ने गढ़चिरोली में अपने 2.5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसते हुए कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया और आमजन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया।

इस अवधि में नक्सल प्रभावित इलाकों में हिंसक घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई और कई बड़े अभियान सफलता पूर्वक संपन्न हुए। देशमुख के नेतृत्व में पुलिस बल ने स्थानीय समुदाय के साथ भरोसे का रिश्ता मजबूत किया, जिससे नक्सलवाद को जड़ से कमजोर करने में मदद मिली।

पालघर पुलिस दल, जिले के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए श्री देशमुख को बधाई दी है। पुलिस विभाग का कहना है कि यह सम्मान न केवल एक अधिकारी के साहस का प्रतीक है, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का अवसर है।

Share on:

Leave a Comment