बोईसर में अवैध मांस तस्करी का पर्दाफाश,मीरारोड से लाया गया था मांस, तीन लोगों पर कार्यवाही

Headlines18

पालघर की बोईसर पुलिस ने अवैध मांस कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने तीन आरोपियों पर कार्यवाही कर उनके पास से करीब 32 किलो संदिग्ध मांस, स्कूटी और धारदार हथियार बरामद किया।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यशवंतसृष्टी इलाके में एक व्यक्ति स्कूटी से मांस लेकर आ रहा है। कार्रवाई में जिलानी हुसेन शेख (35), निवासी भीमनगर, बोईसर पकड़ा गया। उसकी स्कूटी से करीब 28 किलो अवैध रूप रखा मांस मिला। पूछताछ में उसने बताया कि मांस मीरा रोड से लाया गया है और बोईसर में बेचने की योजना थी।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी के बताए पते पर छापा मारा और उसके दो साथियों को पुलिस ने पकड़क उनके घर से 2-2 किलो मांस, चार कोयते, चाकू सहित अन्य सामान जब्त किए गए। कुल मिलाकर पुलिस ने 32 किलो मांस बरामद किया है। वहीं बजरंग दल के गौरक्षको का कहना है कि बरामद मांस गौ मांस है। वहीं पुलिस ने बरामद मांस के नमूने पशुवैद्यकीय अधिकारी की मौजूदगी में जांच के लिए सील कर दिए गए हैं।

बोईसर के डीवाईएसपी विकास नाईक ने कहा, “कुल 32 किलो मांस जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।”

 बजरंग दल की प्रतिक्रिया

बजरंग दल (कोंकण प्रांत) के गौ रक्षा प्रमुख चंदन सिंह ने दावा किया कि बरामद मांस गोवंश का है। उन्होंने मांग की कि बोईसर और आसपास सक्रिय मांस तस्करों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

Share on:

Leave a Comment