19 अगस्त को बंद रहेंगे पालघर जिले में स्कूल और कॉलेज

Headlines18

पालघर की जिलाधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए 19 अगस्त को जिलेभर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है।आदेश के अनुसार जिले की अंगणवाड़ी, सरकारी व निजी प्राथमिक-माध्यमिक स्कूल, जिला परिषद व नगरपालिका स्कूल, अनुदानित व विनाअनुदानित स्कूल, आश्रमस्कूल, महाविद्यालय और व्यवसाय प्रशिक्षण केंद्र कल बंद रहेंगे।

Share on:

Leave a Comment