अपराधों की वैज्ञानिक और तेज़ जांच के लिए पालघर पुलिस को अब नई ताकत मिल गई है। मंगलवार को पावघर के पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख ने अत्याधुनिक मोबाइल फॉरेंसिक वैन का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरले समेत कई अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
यह वैन राज्य सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत महाराष्ट्र में कुल 259 मोबाइल फॉरेंसिक वैन तैनात की जा रही हैं। पालघर को उपलब्ध कराई गई इस वैन में अत्याधुनिक फॉरेंसिक उपकरण, वैज्ञानिक जांच के लिए सभी जरूरी साधन और डिजिटल साक्ष्य विश्लेषण की सुविधाएं मौजूद हैं।

घटनास्थल पर ही मिलेगी वैज्ञानिक जांच की सुविधा
मोबाइल वैन की मदद से घटनास्थल पर ही प्रारंभिक जांच संभव होगी। इसमें भौतिक, रासायनिक, जैविक और डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए जा सकेंगे। इससे अपराध की गुत्थियां तेजी से सुलझेंगी और अदालत में पेश किए जाने वाले सबूत अधिक मज़बूत और तकनीकी रूप से प्रमाणिक बनेंगे।
विशेषज्ञों की टीम हमेशा तैयार
वैन के संचालन के लिए चार फॉरेंसिक विशेषज्ञ, दो वैज्ञानिक विशेषज्ञ, दो फॉरेंसिक सहायक और दो चालक की टीम नियुक्त की गई है। यह दल घटनास्थलों पर तुरंत पहुंचकर जांच करेगा और सबूतों को सुरक्षित रखेगा।
पुलिस की जांच क्षमता में होगा बड़ा इजाफा
मोबाइल फॉरेंसिक वैन के जुड़ने से पालघर पुलिस की तकनीकी क्षमता में भारी इजाफा होगा। अब अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाना आसान होगा और न्याय प्रक्रिया में तेजी आएगी।