पालघर: जिले के बोईसर-तारापुर एमआईडीसी में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक दवा कंपनी में गैस रिसाव से 4 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दवा कंपनी में नाइट्रोजन गैस लीक होने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में आसपास के संयंत्रों को खाली कराया गया है। औद्योगिक क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है।
खबर का विडिओ देखे… https://www.instagram.com/reel/DNn0Ql3I1yw/?igsh=NDM0NmtlNjRyZXc4
बोईसर औद्योगिक क्षेत्र स्थित मेडली फार्मा में दोपहर में हुई। यह घटना दोपहर 2.30 से 3 बजे के बीच कंपनी मे नाइट्रोजन गैस लीक हो गई, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी प्रभावित हुए। जानकारी सामने आई की 6 कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां शाम करीब 6.15 बजे उनमें से चार की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दो अन्य को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।