फिटनेस की डोज,आधा घंटा रोज” का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक (एसपी) यतीश देशमुख की अगुवाई में पालघर पुलिस दल ने रविवार को 10 और 25 किलोमीटर साइक्लोथॉन का शानदार आयोजन किया।
सुबह 7 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पालघर से इस अभियान की शुरुआत हुई। एसपी यतीश देशमुख ने स्वयं साइक्लोथॉन का नेतृत्व करते हुए नागरिकों को स्वास्थ्य, फिटनेस और जागरूकता का संदेश दिया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरले और जिला क्रीड़ा अधिकारी सुहास व्हनमाने भी मौजूद रहे।
दो श्रेणियों में हुआ आयोजन
10 किमी साइक्लोथॉन : पुलिस अधीक्षक कार्यालय – चाररस्ता – रेलवे स्टेशन – माहिम वलण नाका – वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय।
25 किमी साइक्लोथॉन : पुलिस अधीक्षक कार्यालय – चाररस्ता – माहिम रेलवे स्टेशन – पुलिस दुरक्षेत्र – मंगलम रिसॉर्ट, माहिम – वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय।

इस आयोजन में पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मचारियों के साथ-साथ जिले के 255 से अधिक नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्वयं एसपी यतीश देशमुख और अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरले ने साइक्लोथॉन में शामिल होकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया।
प्रतिभागियों का हुआ सम्मान
साइक्लोथॉन को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले सभी प्रतिभागियों को एसपी यतीश देशमुख और अपर पुलिस अधीक्षक विनायक नरले ने प्रशस्ति पत्र और गौरवचिह्न देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसपी यतीश देशमुख ने कहा स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब हम अपनी जीवनशैली में फिटनेस को प्राथमिकता दें। पालघर पुलिस का उद्देश्य नागरिकों को जागरूक कर स्वस्थ और संतुलित जीवन अपनाने की प्रेरणा देना है।”
आयोजन की खासियत
इस साइक्लोथॉन ने नागरिकों में स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य भी मजबूत किया। आयोजन की सफलता में एसपी यतीश देशमुख की दूरदर्शी सोच और पुलिस दल का सक्रिय सहयोग महत्वपूर्ण रहा।