पालघर जिले के यात्रियों की लंबे समय से लंबित रेल सुविधाओं की मांगों को लेकर पालघर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. हेमंत सवरा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर महत्वपूर्ण मांगे रखी हैं। उन्होंने कहा कि पालघर, बोईसर और डहाणू रोड के यात्रियों की सुविधा के लिए जल्द ठोस कदम उठाए जाने जरूरी हैं।
मुख्य मांगें
1️⃣ पालघर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव
12935/36 बांद्रा-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस
20941/42 बांद्रा-गाजीपुर एक्सप्रेस
का ठहराव तुरंत स्वीकृत करने की मांग की गई।
साथ ही नई शुरू की गई 20495/96 जोधपुर-हडपसर (पुणे) एक्सप्रेस और 12971/72 बांद्रा-भावनगर एक्सप्रेस का ठहराव भी पालघर स्टेशन पर देने की बात कही।
2️⃣ बोईसर स्टेशन पर ठहराव
औद्योगिक केंद्र होने के कारण बोईसर स्टेशन पर हजारों यात्रियों की सुविधा के लिए निम्न गाड़ियों का ठहराव मांगा गया है।
22634 निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस
12218 केरला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
20924 गांधीधाम-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस
19260 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस
22475 हिसार-कोयंबटूर एक्सप्रेस
साथ ही 22975/76 रामनगर एक्सप्रेस का ठहराव भी बोईसर पर देने की मांग की गई।
3️⃣ डहाणू रोड स्टेशन पर ठहराव
12971/72 भावनगर-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
22901/02 उदयपुर-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
का ठहराव डहाणू रोड पर स्वीकृत करने की अपील की गई।
4️⃣ प्रीमियम ट्रेनों का ठहराव पालघर में
पालघर जिला मुख्यालय के बढ़ते महत्व को देखते हुए 12009/10 शताब्दी एक्सप्रेस और 22961/62 वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव पालघर में देने की मांग रखी गई।
5️⃣ ट्रेनों में अतिरिक्त सुविधाएं
22953/54 गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस
12935/36 बांद्रा-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस
में महिला यात्रियों के लिए अलग डिब्बा और मासिक पासधारकों के लिए एमएसटी कोच की सुविधा देने की मांग की गई।
साथ ही 12935/36 इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव डहाणू रोड पर भी मांगा गया।
सांसद डॉ. हेमंत सवरा का बयान
“पालघर जिला तेजी से विकसित हो रहा है। यहां के छात्र, नागरिक, नौकरीपेशा लोग, कामगार और उद्योजक लंबे समय से बेहतर रेल सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। इन मांगों को जल्द मंजूरी दिलाने के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं। रेल मंत्री महोदय ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का भरोसा दिलाया है।”